शनिवार, 31 दिसंबर 2011

महादान

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
सुस्वागतम्

नया साल उत्साह नव, आया सबके पास|
कुछ तो नव कर लीजिए, बन जाए यह खास||


महादान
रखना था वचन का मान
दिव्य उपहार कवच कुण्डल का
कर्ण ने दे दिया दान|

 लोक हित का रखा ध्यान
दधिची ने दिया अस्थि दान
शस्त्र का हुआ निर्माण
हरे गए असुरों के प्राण|

 अनोखे दान को मिला स्थान|
दान कार्य जग में बना महान||

 विद्यादान वही करते
जो होते स्वयं विद्वान,
धनदान वही करते
जो होते हैं धनवान,
कन्यादान वही करते
जिनकी होती कन्या सन्तान,
रक्तदान सभी कर सकते
क्योंकि सब होते रक्तवान|

 रक्त नहीं होता
शिक्षित या अशिक्षत
अपराधी या शरीफ़
अमीर या गरीब
हिन्दू या ईसाई|
 यह सिर्फ़ जीवन धारा है,
दान से बनता किसी का सहारा है|

 रक्त कणों का जीवन विस्तार           
है सिर्फ़ तीन महीनों का|
क्यों न उसको दान करें हम
पाएं आशीष जरुरतमन्दों का|

 करोड़ों बूँद रक्त से
निकल जाए गर चन्द बूँद,
हमारा कुछ नहीं घटेगा
किसी का जीवन वर्ष बढ़ेगा|
                    
मृत्यु बाद आँखें हमारी
 खा़क में मिल जाएंगी,
दृष्टिहीनों को दान दिया
उनकी दुनिया रंगीन हो जाएगी|

रक्तदान सा महादान कर
जीते जी पुण्य कमाओ
नेत्र-सा अमूल्य अंग दान कर
मरणोपरांत दृष्टि दे जाओ|
                          
रक्तदान के समान नहीं
है कोई दूजा दान,
नेत्रदान के समान
है नहीं दूजा कार्य प्रधान|



                                         
              ऋता शेखर मधु


20 टिप्‍पणियां:

  1. कितनी ख़ूबसूरती से इस महादान के लिए आपने प्रेरित किया ... नए वर्ष की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह ………दान की उत्तम महिमा बताई………आभार्…………आगत विगत का फ़ेर छोडें
    नव वर्ष का स्वागत कर लें
    फिर पुराने ढर्रे पर ज़िन्दगी चल ले
    चलो कुछ देर भरम मे जी लें

    सबको कुछ दुआयें दे दें
    सबकी कुछ दुआयें ले लें
    2011 को विदाई दे दें
    2012 का स्वागत कर लें

    कुछ पल तो वर्तमान मे जी लें
    कुछ रस्म अदायगी हम भी कर लें
    एक शाम 2012 के नाम कर दें
    आओ नववर्ष का स्वागत कर लें…

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बेहतरीन !
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी सुन्दर प्रस्तुति प्रेरक और मंगलकारी है.

    आपसे ब्लॉग जगत में परिचय होना मेरे लिए परम सौभाग्य
    की बात है.बहुत कुछ सीखा और जाना है आपसे.इस माने में वर्ष
    २०११ मेरे लिए बहुत शुभ और अच्छा रहा.

    मैं दुआ और कामना करता हूँ की आनेवाला नववर्ष आपके हमारे जीवन
    में नित खुशहाली और मंगलकारी सन्देश लेकर आये.

    नववर्ष की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  5. सुंदर अभिव्यक्ति बेहतरीन रक्त दान के लिए प्रेरित करती रचना,.....
    नया साल सुखद एवं मंगलमय हो,....

    मेरी नई पोस्ट --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं
  6. मृत्यु बाद आँखें हमारी
    खा़क में मिल जाएंगी,
    दृष्टिहीनों को दान दिया
    उनकी दुनिया रंगीन हो जाएगी

    प्रेरणा देती हुई सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर रचना.
    नए वर्ष की हार्दिक बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  8. bahut sunder sandesh deti prastuti.
    meri rachna ko bar bar padhne k liye aabhar.

    आप को सपरिवार नव वर्ष 2012 की ढेरों शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  9. रचना को खूबसूरत मोड़ देते हुए रक्त-दान व नेत्र दान की प्रेरणा....बहुत खूब.....आशा है यह रचना बहुतों के प्राण बचाने तथा दुनिया को रोशन करने में मददगार साबित होगी.

    जवाब देंहटाएं
  10. उत्साहवर्धन के लिए आभार!
    सादर
    ऋता शेखर

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह बहुत प्रेरणादायी कविता...
    सभी को पढनी चाहिए और जीवन में उतारनी चाहिए.
    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  12. आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को नये साल की ढेर सारी शुभकामनायें !
    बहुत सुन्दर रचना ! दिल को छू गई हर एक पंक्तियाँ !

    जवाब देंहटाएं
  13. sach me bahut pyara sandesh...:)
    kash ham aisa kar payen...
    maine waise kai baar kiya bhi hai:)
    happy new year!!

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह - बड़ी प्रेरणा देती कविता है आपकी | आभार | and happy new year ...

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सार्थक और प्रेरक प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!