गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

ठनी लड़ाई




ठनी लड़ाई

आज मेरी गणपति की सवारी के साथ ठन गई| गणपति के सामने लड्डुओं से भरा थाल रखा था| उन लड्डुओं पर भक्त होने के नाते मैं अपना अधिकार समझ रही थी और वह मूषक अपना...आखिर गणेश का प्रिय जो था| मेहनत की कमाई से लाए लड्डुओं को लुचकने के लिए वह तैयार बैठा था| चूहों की तरह कान खडे करके गोल-गोल आँखें मटकाता दूर से ही वह सतर्क था कि मैं कब अपनी आँखें बन्द करके ध्यान में डूबूँ और वह लड्डुओं पर हाथ साफ करे| मैं भी कब दोनों आँखें बन्द करने वाली थी| एक आँख बन्द करके गणेश जी को खुश किया और दूसरी आँख खुली रखकर चूहे पर नजर रखी| किन्तु ये भी कोई पूजा हुई भला...देवता से ज्यादा ध्यान चूहे पर!
पल भर के लिए सीन बदल गया| थाल में लड्डुओं की जगह मेहनत की कमाई दिख रही थी और चूहे में वह भ्रष्टाचारी जो एरियर का बिल बनाने के लिए पैसों पर नजर जमाए बैठा था| फिर तो मैंने भी ठान लिया...उस चूहे को एक भी लड्डू नहीं लेने दूँगी|


ऋता शेखर मधु

20 टिप्‍पणियां:

  1. :):) बढ़िया है .... काश सब भ्रष्टाचारी रूपी चूहे पर नज़र रखें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. छोटी सी कहानी बड़ा सा सुझाव....
    सुन्दर पोस्ट....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  3. .... फिर तो मैंने भी ठान लिया...उस चूहे को एक भी लड्डू नहीं लेने दूँगी|

    यही संकल्प लेने की जरूरत है

    जवाब देंहटाएं
  4. शुरूआत चूहे से ही करना ठीक। शेर तक पहुंचने का साहस वहीं से पैदा हो सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. शुरूआत चूहे से ही करना ठीक। शेर तक पहुंचने का साहस वहीं से पैदा होता है।

    जवाब देंहटाएं
  6. शुक्रिया शास्त्री सर...सादर आभार!

    जवाब देंहटाएं
  7. बढ़िया व्यंजना .बढ़िया रूपक चूहे का .

    जवाब देंहटाएं
  8. बढ़िया व्यंजना .बढ़िया रूपक चूहे का .


    ठनी लड़ाई

    आज मेरी गणपति की सवारी के साथ ठन गई| गणपति के सामने लड्डुओं से भरा थाल रखा था| उन लड्डुओं पर भक्त होने के नाते मैं अपना अधिकार समझ रही थी और वह मूषक अपना...आखिर गणेश का प्रिय जो था| मेहनत की कमाई से लाए लड्डुओं को लुचकने के लिए वह तैयार बैठा था| चूहों की तरह कान खडे करके गोल-गोल आँखें मटकाता दूर से ही वह सतर्क था कि मैं कब अपनी आँखें बन्द करके ध्यान में डूबूँ और वह लड्डुओं पर हाथ साफ करे| मैं भी कब दोनों आँखें बन्द करने वाली थी| एक आँख बन्द करके गणेश जी को खुश किया और दूसरी आँख खुली रखकर चूहे पर नजर रखी| किन्तु ये भी कोई पूजा हुई भला...देवता से ज्यादा ध्यान चूहे पर!
    पल भर के लिए सीन बदल गया| थाल में लड्डुओं की जगह मेहनत की कमाई दिख रही थी और चूहे में वह भ्रष्टाचारी जो एरियर का बिल बनाने के लिए पैसों पर नजर जमाए बैठा था| फिर तो मैंने भी ठान लिया...उस चूहे को एक भी लड्डू नहीं लेने दूँगी|

    जवाब देंहटाएं
  9. चूहे के माध्यम से सच को दर्शाती आपकी यह पोस्ट अच्छी लगी। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  10. ये चूहा तो इन्कोमेताक्स काट रहा था. उसे रोकना ठीक नहीं नहीं तो गणेश जी नाराज़ हो या ना हों चिदंबरम साहब जरुर नाराज हो जायेंगे.

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!