रविवार, 26 जून 2016

गोलट - लघुकथा

Image result for leaves in summer 

गोलट



पूरे परिवार के लोग घर की बैठक में इकट्ठे हो चुके थे| एक निर्णय होना था जो राशिदा की जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख देता|

राशिदा और दानिश बहन भाई थे| उनकी गोलट शादी रौनक और इमरान के साथ हुई थी| समय के साथ राशिदा के दो बच्चे हुए किन्तु रौनक माँ न बन सकी| इसी कारण दानिश ने रौनक को तलाक दे दिया था और वह मायके आ गई थी| भाई दानिश के इस कदम से राशिदा पर आफत आ गई| घरवालों ने इमरान पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था कि वह भी राशिदा को तलाक दे दे|

इमरान क्या फैसला लेगा इसका इल्म किसी को नहीं था| बैठक में राशिदा बदहवाश सी दोनों बच्चों को कलेजे से लगाए बैठी थी|
बस इमरान के आने का इन्तेजार था|
----ऋता शेखर ‘मधु’----

3 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, " थोपा गया आपातकाल और हम... ब्लॉग बुलेटिन " , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना आज "पांच लिंकों का आनन्द में" मंगलवार 28 जून 2016 को लिंक की गई है............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. sab achha hi hoga....aise koi apna ghar barbad thodi hi karega...!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!