पृष्ठ

शनिवार, 31 मार्च 2012

किस्म-किस्म के फूल



गुलाब के फूल बागों में खिल रहे
चमेली के फूल चमन में चमक रहे
कमल के फूल जल में विचर रहे
बेली के फूल उपवन में बहक रहे
गुल्लड़ के फूल दिख नहीं रहे
गोभी के फूल उद्दान में चहक रहे
अप्रील के 'फ़ूल' यह पोस्ट पढ़ रहेः)))


अरे रे! बुरा न मानें...अन्तर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस की बधाई!!!
आए हैं तो अपनी उपस्थिति भी दर्ज कर दीजिए...टिप्पणी बॉक्स मेंः)))

18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब...
    पहला फ़ूल बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ|
    मुझे बधाई|
    मैनें बुरा नहीं माना...आपको भी मूर्ख बनाने के लिए एवं अन्तर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस की बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. लीजिए, आपका दूसरा शिकार !!!!!!
    अब आ गए हैं तो टिपियाना ही पड़ेगा।
    बधाई एवं शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  3. रामनवमी और मूर्खदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    कल 02/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  4. इतने सारे फूलों के बीच मैं भी एक फूल बनी...हाहा हाहा
    HAPPY APRIL FOOL:)

    जवाब देंहटाएं
  5. मैं भी एक फूल.. मुझे बधाई और आपको... मूर्ख बनाने के लिए धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा हा ... आज तो आपने बना ही दिया ...

    जवाब देंहटाएं
  7. अरे वाह: सब फू्ल ही फूल...बहुत खूब..फूल बना दिया..

    जवाब देंहटाएं
  8. खूब कहा ..! वैसे आपके ब्लॉग पर पहली बार आना हुआ .... मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

    किस्मत देखिये हमारी...............

    बच गए कल पढ़ने से............
    आज पढ़ने वाला ज़रा कम मूर्ख कहलायेगा ना ऋता जी??????
    :-)

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  10. चलिए सुन्दर फुल तो बन गए :)

    जवाब देंहटाएं
  11. आंटी मैं तो अप्रैल की फ़ूल (fool) बनने से बच गई क्योंकि मैंने आपकी यह पोस्ट पहली अप्रैल को देखी ही नही.....:)
    मेरे ब्लॉग पर आने और पसंद करने के लिए आपको बहुत सारा थैंक्यू.....और हाँ मैं तो किसी को भी मूर्ख नहीं बना पाई पर औरों ने मुझे बहुत बार फ़ूल बनाया:(

    जवाब देंहटाएं
  12. आंटी मैं तो अप्रैल की फ़ूल (fool) बनने से बच गई क्योंकि मैंने आपकी यह पोस्ट पहली अप्रैल को देखी ही नही.....:)
    मेरे ब्लॉग पर आने और पसंद करने के लिए आपको बहुत सारा थैंक्यू.....और हाँ मैं तो किसी को भी मूर्ख नहीं बना पाई पर औरों ने मुझे बहुत बार फ़ूल बनाया:(

    जवाब देंहटाएं
  13. अरे फूल ,,,,आप को मुबारक हो... फूल सी चमकती रहें हंस दें घर आंगन उपवन में फूलों सी बहकती रहें ह हा
    जय श्री राधे ...खूबसूरत अंदाज आप का आनंद आया
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  14. हा हा..लेकिन हम अप्रैल के फूल नहीं बने...;)

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!