पृष्ठ

मंगलवार, 24 अप्रैल 2012

मन का मेटाबॉलिज़्म


खाने की मेज पर
थालियाँ लगी थीं
सजे थे उनमें
भाँति भाँति के व्यंजन
चावल पड़े थे
दो-एक रोटियाँ भी
कटोरी भर दाल
हरी सब्जियाँ भी
मनभावन रायता
चटपटे अचार भी
पापड़ सलाद
थोड़ी स्वीट डिश भी

ये सारे खाद्य पदार्थ
पेट में जाने थे
अकेला पेट
इतने सारे क्लिष्ट भोजन
इन्हें रक्त में समाना था
इसलिए विरल को सरल बनाना था
ठोस को तरल सा बहाना था

हमारा मन भी तो
पेट जैसा ही है
वहाँ भी परोसे जाते
भाँति भाँति प्रकार की
संवेदनाएँ
कड़वे या मीठे बोल
मार्मिक या मनभावन दृष्य
कठोर या स्नेहिल स्पर्श
पर ये मन
क्यूँ आत्मसात् नहीं कर पाता
क्लिष्ट संवेदनाएँ
पेट की तरह
क्यूँ हम नहीं बना पाते इन्हें
इतना सरल तरल कि
ये मन पर भार न छोड़ें
क्या मन का मेटाबॉलिज्म इतना कमजोर है ?

ऋता शेखर मधु


21 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढ़िया ऋता जी...........

    क्या कल्पना है........
    वैसे मन वास्तव में बड़ा कमज़ोर होता है.........उसे तो कभी कभी कोमल भाव भी हजम नहीं होते....

    सस्नेह.

    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. चुगल खोर हर आदमी दोष पेट को देय,अपना आपा खोय .

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सार्थक प्रश्न किया है ... व्यंजनों को पचाने के लिए बहुत से पाचक रस होते हैं जो स्वत: ही निकलते रहते हैं ॥काश ऐसा ही कोई रस होता जो संवेदनाओं को भी तरल बना कर सरल कर देता ॥

    जवाब देंहटाएं
  4. चुगल खोर हर आदमी दोष पेट को देय,अपना आपा खोय .

    फिर भी कहा यही जाता है इसके पेट में कोई बात नहीं पचती .हैं न शातिर दिमाग .
    रविवार, 22 अप्रैल 2012
    कोणार्क सम्पूर्ण चिकित्सा तंत्र -- भाग तीन
    कोणार्क सम्पूर्ण चिकित्सा तंत्र -- भाग तीन
    डॉ. दाराल और शेखर जी के बीच का संवाद बड़ा ही रोचक बन पड़ा है, अतः मुझे यही उचित लगा कि इस संवाद श्रंखला को भाग --तीन के रूप में " ज्यों की त्यों धरी दीन्हीं चदरिया " वाले अंदाज़ में प्रस्तुत कर दू जिससे अन्य गुणी जन भी लाभान्वित हो सकेंगे |

    वीरेंद्र शर्मा(वीरुभाई )
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  5. पर ये मन
    क्यूँ आत्मसात् नहीं कर पाता
    क्लिष्ट संवेदनाएँ
    पेट की तरह
    क्यूँ हम नहीं बना पाते इन्हें
    इतना सरल तरल कि
    ये मन पर भार न छोड़ें

    सटीक बिम्ब लेकर रची बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर !!
    metabolism का psychic analog बहुत ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया आपने...
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  7. बढ़िया प्रस्तुति -चंचल मन पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत खूब ....
    चटपटी और स्वादिष्ट पोस्ट के लिए आभार !
    पानी कहाँ है ??

    जवाब देंहटाएं
  9. पेट की भी सीमा होती है तो मन की होगी न

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सार्थकता लिए उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह मधुजी ..बिलकुल हटकर सोच ...और बिम्ब ...मज़ा गया आपकी रचना पढ़कर !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह मधुजी ..बिलकुल हटकर सोच ...और बिम्ब ...मज़ा गया आपकी रचना पढ़कर !!!!!

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह ..गज़ब की सोच है.
    यूँ पेट भी एक सीमा के बाद विद्रोह सा कर देता है और मन भी.
    संगीता जी कि टिप्पणी भी सार गर्भित लगी.

    जवाब देंहटाएं
  14. 'मन के मते न चालिये ,छाँड़ि जीव की बान ,
    ताकू केरे सूत ज्यूँ ,उलटि अपूठा आन !'
    - कब से कबीर जी कह रहे हैं ,कोई सुने भी!

    जवाब देंहटाएं
  15. 'मन के मते न चालिये ,छाँड़ि जीव की बानि ,
    ताकू केरे सूत ज्यूं,उलटि अपूठा आनि!'
    - यही तो कबीर सा. कब से कह रहे हैं कोई सुने भी !

    जवाब देंहटाएं
  16. भाँति भाँति प्रकार की
    संवेदनाएँ
    कड़वे या मीठे बोल
    मार्मिक या मनभावन दृष्य
    कठोर या स्नेहिल स्पर्श
    पर ये मन
    क्यूँ आत्मसात् नहीं कर पाता
    क्लिष्ट संवेदनाएँ
    पेट की तरह
    क्यूँ हम नहीं बना पाते इन्हें
    इतना सरल तरल कि
    ये मन पर भार न छोड़ें
    क्या मन का मेटाबॉलिज्म इतना कमजोर है ?... kya baat kahi hai aapne ... bahut khoob ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!