पृष्ठ

सोमवार, 6 अगस्त 2012

हम मिलें न मिलें...




हमने आपको देखा नहीं
पर जानती हूँ आपको
आपकी रचनाओं के माध्यम से
समझ पाती हूँ
आपकी खुशियाँ, आपके दर्द
समझती हूँ आपके एहसास
यूँ लगता है जैसे
घूम रही हैं आप
हमारे ही आसपास
हमारे बालों को सहलाती
हमारे हताश मन को
सांत्वना की थपकियाँ देती
हमारे सपनों को पंख देती
हमें यूँ लगता है
बहुत मिलते हैं हमारे ख़यालात
लेखनी आपकी है
पर लिख जाती है हमारे जज़्बात
आपकी हर रचना लगती है
जैसे हो हमारे दिल की बात
हम मिलें न मिलें
पर हर दिन मिलते हैं
एक नई कविता के साथ
कभी खिलखिलाती
कभी गुनगुनाती
कभी सिसकती हुई
कभी बादलों पर
पंख लगाकर उड़ती
कभी हरसिंगार सी महकती
कभी अंगारों सी दहकती
कभी चिड़ियों सी चहकती
कभी नदियों सी मचलती
सूर्य-रश्मि की प्रभा बनीं
आप कितनों का
पथ आलोकित करती हैं
शायद आप भी नहीं जानतीं
दिल से दिल का कनेक्शन जोड़ती
चमकीले बिखरे मोतियों को समेट
उन्हें अभिव्यंजित करती
फूलों द्वारा दिए ज़ख्मों पर
मलहम रखती
आप न मिलकर भी
हमारा संबल बन जाती हैं
फिर कैसे कहूँ
मैं आपको नहीं जानती !!!

ऋता शेखर मधु

20 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत हमारे मिलते है,आपस में ख्यालात
    रचना करते हो तुम, जैसे हो मेरे जज्बात,,,,

    बहुत सुंदर रचना,,,ऋता शेखर ‘मधु’ जी,,,,,बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. एकदम सत्य लिखा आपने...
    इस सत्योकती और सुंदर रचना के लिए सादर बधाई स्वीकारें...

    जवाब देंहटाएं
  3. हमने तो पूरी रचना "आप" को "अनु" से रिप्लेस करके पढ़ी...
    :-)
    मन प्रसन्न हुआ...भाव विभोर....
    ढेर सा स्नेह और कुछ ऐसे ही भाव आपके लिए भी.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  4. सूर्य-रश्मि की प्रभा बनीं
    आप कितनों का
    पथ आलोकित करती हैं
    शायद आप भी नहीं जानतीं
    दिल से दिल का कनेक्शन जोड़ती
    चमकीले बिखरे मोतियों को समेट
    उन्हें अभिव्यंजित करती
    फूलों द्वारा दिए ज़ख्मों पर...

    लेखन से ही यहाँ हम एक दूसरे की भावनाओं को समझते हैं ..... बहुत खूबसूरत रचना ....

    जवाब देंहटाएं
  5. तदानुभूती हमें भी हुई ,भले लिखा आपने .हाँ होता है ऐसा ,कई बार होता है ,जब सोचतें हम हैं ,लिखता ,कोई और है ,हमारे थोट ब्रोड कास्ट हो जातें हैं कविता की समिधा बन जातें हैं .
    सोमवार, 6 अ
    भी जुडी है आपकी रीढ़ सेविकर भाई बड़ा ही दुखद रहा है यह प्रसंग .राजनीति के आश्रय में कभी प्रेम पल्लवित नहीं हो पाता
    गस्त 2012
    भौतिक और भावजगत(मनो -शरीर ) की सेहत.

    जवाब देंहटाएं
  6. मन से निकली बात ही,मन छू जाती है
    ऐसी ही रचनायें जग में अमर कहाती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. सच है अपनी रचना और अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से ही हम एक दूसरे के इतने करीब है.एक दिन भी एक दूसरे से ना मिले तो कुछ मिसिग सा लगता है .. में भाव विभोर करती बहुत खुबसूरत प्यारी सी रचना....बहुत -बहुत शुभकामनाएं ऋता...

    जवाब देंहटाएं
  8. मन के कोमल भाव किसी अंजान के लिए ... और वो अंजान ...
    लाजवाब और खूबसूरत रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  9. अनोखा , अनजाना - फिर भी अपना ,
    - अनाम , पर साथ
    इस परिचय में अनलिखी डायरी भी बोलती है

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दरता से भावों को सहेजा है।

    जवाब देंहटाएं
  11. कभी हरसिंगार सी महकती
    कभी अंगारों सी दहकती
    कभी चिड़ियों सी चहकती
    कभी नदियों सी मचलती
    सूर्य-रश्मि की प्रभा बनीं


    वाह! बहुत सुन्दर मधुर गुंजन
    लगता है आप मेरे ब्लॉग पर आईं
    और मधुर गुंजन का अहसास चुपचाप
    करा गयीं.

    आपको मेरी नई पोस्ट शायद नही भायी.

    जवाब देंहटाएं
  12. सूर्य-रश्मि की प्रभा बनीं
    आप कितनों का
    पथ आलोकित करती हैं
    यही इनका सबसे बड़ा सच है ... आभार आपका इस उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति के लिए

    जवाब देंहटाएं
  13. क्या कहने???/
    बहुत सुन्दर
    हृदयस्पर्शी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह क्या बात है अति सुन्दर , बहुत-२ बधाई

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत सुन्दर. इस रचना में कुछ ब्लॉग का परिचय भी शामिल है, जिसे हम सभी पढते आए हैं. हम सभी भले न मिलें पर अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से जुड़े रहते हैं. शुभकामनाएँ.

    जवाब देंहटाएं
  16. कभी खिलखिलाती
    कभी गुनगुनाती
    कभी सिसकती हुई
    कभी बादलों पर
    पंख लगाकर उड़ती
    कभी हरसिंगार सी महकती
    कभी अंगारों सी दहकती
    कभी चिड़ियों सी चहकती
    कभी नदियों सी मचलती......
    सचमुच बहुत सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!