पृष्ठ

शनिवार, 29 सितंबर 2012

बागवान परेशान


दिगम्बर नासवा जी के ब्लॉग पर ग़ज़ल का सबसे छोटा रूप देखा...वैसा उत्कृष्ट तो नहीं लिख सकती पर कोशिश करने में हर्ज़ क्या है...त्रुटियों के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ|

बागवान
परेशान

बँगला है
आलीशान

भरा हुआ
सामान

बेटी वाले
भाग्यवान

पुत्र निकला
पाषाण

हृदय का
वियाबान

खाली दिमाग
शैतान

मन में नहीं
सम्मान

शरीर चाहे
विश्राम

जान है तो
जहान

वृद्ध का कमरा
सुनसान

उसे जाना है
श्मशान

ऊपर में
भगवान

धरती पर
इंसान

गाएँ अपनी
दास्तान

ऋता शेखर मधु

26 टिप्‍पणियां:


  1. वाह,,,ऋता जी,
    निराले अंदाज प्रस्तुति का जबाब नही,,लाजबाब,,,

    RECENT POST : गीत,

    जवाब देंहटाएं
  2. लेखनी में
    अटकी है जान

    सो लिखते रहो
    मेहरबान कदरदान..
    :-)
    बढ़िया है ऋता जी...
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. दिगंबर साहब की गजलों का क्या कहना |
    सिद्धहस्त हैं दिगंबर जी-

    आपने भी मस्त रचा है-
    बधाई आपको -
    बढ़िया ||

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह कितनी सुन्दर ग़ज़ल है आनंद आ गया
    वृद्ध का कमरा
    सुनसान

    जवाब देंहटाएं
  5. कल 01/10/2012 को आपकी यह खूबसूरत पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. यह गज़ल भी नासवा जी की गज़ल से कम नहीं. बहुत सुंदर प्रस्तुति.

    बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. रचना है
    महान

    हो रहा
    गुंजायमान

    ले लो बधाइयाँ
    और सम्मान

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया यशोदा जीः)
      उत्साहवर्धन के लिए आप सभी का आभार...
      शुभकामनाएँ आप सबको!!

      हटाएं
  8. मधुर मधुर गुंजन गुंजायमान हो
    रहा है आपकी इस प्रस्तुति में

    आभार ऋता जी.

    जवाब देंहटाएं
  9. भाव, भाषा एवं अभिव्यक्ति सराहनीय है। मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छी रचना
    बहुत सुंदर



    जब भी समय मिले, मेरे नए ब्लाग पर जरूर आएं..
    http://tvstationlive.blogspot.in/2012/09/blog-post.html?spref=fb

    जवाब देंहटाएं
  11. दिगम्बर जी की तो ग़ज़लें शानदार होती हैं...और वो छोटी गजलों का जो उन्होंने एक्सपेरिमेंट किया है वो तो शानदार है...
    दीदी, लेकिन आपकी भी ये छोटी ग़ज़ल बेहद अच्छी बनी हुई है.....

    जवाब देंहटाएं
  12. मैं भी हौरान
    परेशान हूँ
    कैसे सागर
    एक गागर में...

    जवाब देंहटाएं
  13. सुंदर दास्तान ...!!
    शुभकामनायें ऋता जी ...!!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!