पृष्ठ

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

जली पतीली का दर्द



जली पतीली का दर्द

ये महिलाएँ भी न
पता नहीं
क्या समझती हैं खुद को,
कभी भी धैर्यपूर्वक
चुल्हे के पास खड़े होकर
दूध नहीं उबालतीं
उन्हें बड़ा नाज है
अपनी याददाश्त पर
पतीले में दूध डाला
उसे गैस पर चढ़ाया
पर वहाँ खड़े होकर
कौन बोर होने का सरदर्द ले
या तो तेज आँच पर ही
दूध को छोड़कर
गायब हो जाती हैं
यह सोचकर
बन्द कर दूँगी न
इधर दूध बेचारा भी क्या करे
उसे आदत है
उबलकर बाहर निकल जाने की
और नतीजा बड़ा सुहाना
हँस-हँस कर गाइए
हम उस घर के वासी हैं
जहाँ दूध की नदिया बहती हैJ

दूसरा विकल्प
गैस की आँच धीमी करो
फिर निकल जाओ गप्पें मारने
अब दूध बेचारा
उबलता रहा
उबलता रहा
आधा हुआ
उसका भी आधा हुआ
उफ! मालकिन अब भी गायब
पतीली ने सारा दूध पी लिया
अब क्या करे
उसने जले दूध की गंध
फ़िजाओं में घोल दिया
फिर रो-रो कर गाने लगी
मैं बैरन ऐसी जली

कोयला भई न राख’…J

.ऋता शेखर 'मधु'

25 टिप्‍पणियां:

  1. हा हा .... यह तो पतीली से ज्यादा दूध का दर्द है :):)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
      आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
      आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल बुधवार (17-04-2013) के "साहित्य दर्पण " (चर्चा मंच-1210) पर भी होगी! आपके अनमोल विचार दीजिये , मंच पर आपकी प्रतीक्षा है .
      सूचनार्थ...सादर!

      हटाएं
  2. ‘मैं बैरन ऐसी जली
    कोयला भई न राख’…J
    ............. वाह बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  3. उसने जले दूध की गंध
    बहुत खूब फ़िजाओं में घोल दिया
    फिर रो-रो कर गाने लगी
    ‘मैं बैरन ऐसी जली

    कोयला भई न राख’…J

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह बहुत खूब .अच्छी रचना .बेहतरीन प्रस्‍तुति.आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह जी बहुत ही बेहतरीन रचना,आभार.

    जवाब देंहटाएं
  6. :-)

    संगीता दी ने सच कहा :-)

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं

  7. विचारपूर्ण
    सुंदर रचना
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    बधाई

    आग्रह है मेरे ब्लॉग में भी सम्मलित हों

    जवाब देंहटाएं
  8. सही कहा ऋता जी!
    हमारी सासु माँ के अनुसार: दूध बहुत घमंडी होता है...उससे ज़रा नज़र फेरी नहीं...की गुस्से में उबाल जाता है... हाहाहा :):P
    ~सादर!!!

    जवाब देंहटाएं
  9. पतीली को ये दर्द हमेशा सहना ही पड़ता है,,,

    वाह !!! बहुत खूब,बेहतरीन रचना,आभार,

    RECENT POST : क्यूँ चुप हो कुछ बोलो श्वेता.

    जवाब देंहटाएं
  10. पतीली तो और रगड़ी जाएगी, साफ़ करके चढ़ा दी जाएगी दूध तो मारे ग़ुस्से को उबल गया !

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूब ... आपने दर्द बयाँ कर दिया पतीले का ...

    जवाब देंहटाएं
  12. कल ही दूध की पतीली जली अपनी भी :( | बहुत बढ़िया |

    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    Tamasha-E-Zindagi
    Tamashaezindagi FB Page

    जवाब देंहटाएं
  13. बच्चे तरसे दूध को , पति तरसे बिन चाय
    गप्पा से फुरसत नहीं,नित नित दूध जलाय
    नित नित दूध जलाय ,कभी टीवी में रमती
    मोबाइल कर ऑन , नहीं घंटे भर थमती
    हैं गेहूँ के संग , उड़े घुन के परखच्चे
    पति तरसे बिन चाय ,दूध को तरसे बच्चे ||

    जवाब देंहटाएं
  14. बच्चे तरसे दूध को , पति तरसे बिन चाय
    गप्पा से फुरसत नहीं,नित नित दूध जलाय
    नित नित दूध जलाय ,कभी टीवी में रमती
    मोबाइल कर ऑन , नहीं घंटे भर थमती
    हैं गेहूँ के संग , उड़े घुन के परखच्चे
    पति तरसे बिन चाय ,दूध को तरसे बच्चे ||

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!