पृष्ठ

शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

सूक्ष्म से साकार तक


सूक्ष्म से साकार तक
आत्मा से परमात्मा तक
मुर्छा से चेतना तक
नई अनुभूतियाँ
कई विसंगतियाँ
सहेजता अंत:करण
कहीं पुष्प की रंगिनियाँ
या कंटकों की है चुभन
कहीं अट्टहास उल्लास है
या अंतस में भरा रुदन
अंतहीन सी राह पर
मंजिल की कोई थाह नहीं
अनवरत चलते रहो
अनवरत जीवन सफ़र
उभर रही संवेदना
लिए हृदय में वेदना
अपेक्षाओं के सिलसिले
शिकवों से भरे दिल मिले
यही काल का चक्र है
कहीं सीधा कहीं वक्र है
प्रेम सीख कर जो चलें
हो जाएँ रस्ते सरल
जीव जन्म का सत्व यही
जीवन का अमरत्व यही|
..........ऋता

13 टिप्‍पणियां:

  1. मने हम का कहें , निचोड़ तो अंतिम पंक्तियाँ दे गई. मृत्युमाँ अमृतम गमय .

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर सन्देश देती रचना , गर फुरशत हो तो मेरे ब्लॉग "बेनकाब " पर

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर भाव लिए रचना...
    बहुत बेहतरीन....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  4. पूराथोड़े शब्दोंमे जिंदगी निचोड़ -बहुत सुन्दर रचना
    नई पोस्ट मन्दिर या विकास ?
    नई पोस्ट लोकतंत्र -स्तम्भ

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेम ही जीवन का सच है ...
    बहुत सुंदर रचना ..

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह !! बहुत सुंदर भाव लिए रचना बहुत बधाई , ऋता शेखर मधु जी ।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रेम ही सर्व है .. प्रेम ही सकल है साकार है ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!