पृष्ठ

मंगलवार, 16 दिसंबर 2014

नेकियों का शहर

कह रहे इसे
नेकियों का शहर
बरपाया कौन
यहाँ पर कहर

काटे जाते
वन हरे हरे
ढोती नदिया
शव सड़े सड़े
सहमी सहमी सी चली हवा
सुबकी सुबकी सी लगी फिजा

मौन सनसनी
दिखे हर पहर

वन्य जातियाँ
खोजतीं निशाँ
भूले मयूर
मेघ आसमाँ
बुलबुल उदास शोक में समाँ
उठा सब तरफ धुआँ ही धुआँ

घुला साँस में
ज़हर ही ज़हर

बरपाया कौन
यहाँ पर कहर
कह रहे इसे
नेकियों का शहर
*ऋता शेखर 'मधु'*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!