पृष्ठ

मंगलवार, 2 जून 2020

महँगा कचरा - लघुकथा

This burger account is such a situation, the terrible reality that ...
महँगा कचरा

“दादी, सब कहते हैं कि हम मनुष्यों ने पर्यावरण का बहुत नुकसान किया है| पर मुझे तो ऐसा कुछ नहीं दिखता, आपको दिखता है क्या? ,” रेस्तरां में बैठे दस वर्षीय पीयूष ने बर्गर खाते हुए सवाल किया|

“बिल्कुल दिखता है पीयूष, मैं तो अभी ही गिना सकती हूँ कि बर्गर खाते हुए हमने कितना नुकसान कर दिया,” दादी ने थोड़ी गंभीरता से कहा|

“हमने अभी नुकसान कर दिया, ये क्या कह रहे हो दादी! यहाँ बैठ कर खा लिया इसमें नुकसान कैसा,” पलकें झपकाते हुए पीयूष ने कहा|

“देखो बेटा, बर्गर खाने से कोई नुकसान न हुआ किन्तु बर्गर गत्ता के बड़े से डब्बा में पैक होकर मिला जो सीधे प्लेट में भी आ सकता था| हमने जो चम्मच प्रयोग मे लाए वह लकड़ी की है, और सॉस प्लास्टिक कवर को काटकर निकाला हमने| डिस्पोज़ेबल ग्लास में हमने कॉफी पी| हमने खाया-पीया कम और कचरा ज्यादा इकट्ठा किया| ये कचरा हमने कहाँ से लेकर फैलाया यह बताओ? ”, दादी ने पीयूष की ओर देखते हुए कहा|

“दादी , ये डब्बे,ये ग्लास, ये चम्मच सभी पेड़ के पार्टस से बनाए गये हैं |मतलब हमने पेड़ों का नुकसान किया”, माथे पर हाथ रखकर सोचने की मुद्रा में पीयूष बैठ गया|

सबके बर्गर खत्म हो चुके थे|

“मम्मा, पापा, आपलोग टिशू पेपर रख दीजिए,”पीयूष अचानक बोल पड़ा|

“क्यों बेटा, हाथ साफ करने हैं न तो...”, पापा ने कहा|

“तो नल में हाथ धोकर रुमाल से हाथ पोछिये, टिशू का प्रयोग करके हम फिर से पेड़ों को ही नुकसान पहुँचाएँगे,”कहकर पीयूष वाश बेसिन की ओर बढ़ गया|

@ऋता शेखर ‘मधु’

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही सुंदर कथा ,बच्चे ज्यादा समझदार होते हैं ,गलती बड़ो की होती है जो उन्हें गलत रास्ते ले जाते है ,वो जो भी करते है देखा देखी करते या सीखते है
    ,तन कोमल मन सुंदर है
    बच्चे बड़ो से बेहतर है ।
    सुंदर सीख लिए हुए कथा ,

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभार आपका ज्योति जी|
      सच, बच्चों का कोमल मन सुन्दर होता है|

      हटाएं
  2. सार्थक संदेश देती हुई अच्छी लघुकथा । बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  3. जरूरी है चिन्तन खासकर बच्चों के लिये। सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  4. कितनी सुन्दरता से बच्चे को बोध कराया। शिक्षाप्रद लघुकथा। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. माता पिता ही तो हमारे गुरु हैं...।

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छा संदेश है इस पोस्ट में ... और सच भी है हम कचरा बढ़ा रहे हैं इस धरती पर ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!