पृष्ठ

गुरुवार, 11 जून 2020

इस जगत को सार दे दो-गीत

Vastu Tips To Place Ganesha Idol : Tips And Tricks For Placing ...

हे विनायक एकदंता !
इस जगत को सार दे दो ||

क्यों भरा हिय में हलाहल, क्यों दिखे बिखरे कपट छल|
सोच में संस्कार दे दो, सतयुगी अवतार दे दो ||

हे गजानन बुद्धिदाता !
ज्ञान का विस्तार दे दो ||
इस जगत को सार दे दो ||१

खो रहीं संवेदनाएँ, भूलती मधुरिम ऋचाएँ |
साज को झंकार दे दो, वर्ण को ओंकार दे दो ||

हे चतुर्भुज देवव्रत प्रभु !
सृष्टि को आधार दे दो ||
इस जगत को सार दे दो ||२

देखते दिन-रात सपना, हो गुरू यह देश अपना |
योग का आचार दे दो, वेद का सत्कार दे दो ||

भीम भूपति विघ्नहर्ता !
स्वप्न का साकार दे दो ||
इस जगत को सार दे दो || ३

सत्य की भी साधना हो, धर्म की आराधना हो |
प्रीत का उद्गार दे दो, सुरमई संसार दे दो ||

हे मनोमय मुक्तिदायी !
अल्प को आकार दे दो ||
इस जगत को सार दे दो ||४

@ ऋता शेखर ‘मधु’

२१२२*४

11 टिप्‍पणियां:

  1. जय गणेश जी को नमन ,बहुत ही ज्यादा सुंदर गणेश स्तुति ,नमन आपको

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर और सार्थक रही, गणेश जी वन्दना।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!