पृष्ठ

रविवार, 13 नवंबर 2011

गौरैया


बाल कविता-गौरैया
   
रोज़ सवेरे मेरे आँगन
आती थी इक गौरैया|
कुदक-कुदक कर,
फुदक-फुदक कर,
दाना खाती वह गौरैया|
छोटी सी आवाज़ पर
चौकन्नी होती गौरैया|
चकित नज़र चहुँ ओर डालती
चपल चंचल थी गौरैया|
चिड़ा आए दाना लेने तो
चोंच  मारती  गौरैया|
नन्हें से बच्चे को लाती
वात्सल्य से भरी गौरैया|
खाना डालती बच्चे के मुख में
ममता की मारी गौरैया|
नहीं मिलते चावल के दाने
चूँ-चूँ कर माँगती गौरैया|

निकट जाने की कोशिश की तो
उड़ जाती थी गौरैया|
क्षुधा की पूर्ति हो जाती तो
चहचहा उठती थी गौरैया|

 

एक सुबह उलझी झाड़ी में
लंगड़ी हो गई गौरैया|
पंख टूट गए उसके
लाचार हो गई गौरैया|
किसी तरह आँगन में आई
चुपचाप खड़ी थी गौरैया|
दाना डाल दिया फिर भी
उदास पड़ी थी गौरैया|
हाथ बढ़ाया चुपके से
मुट्ठी में आ गई गौरैया|
प्यार से सहलाया उसे
सिमट गई वह गौरैया|
नज़र मिली उसकी नज़रों से
कृतज्ञ थी शायद वह गौरैया|               

                       ऋता शेखर मधु

21 टिप्‍पणियां:

  1. बाल दिवस पर बहुत सुन्दर भावमयी प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी प्रस्तुति

    सोमवारीय चर्चा-मंच पर

    charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. प्यार से सहलाया उसे
    सिमट गई वह गौरैया|very nice.

    जवाब देंहटाएं
  4. बाल दिवस पर बच्चों को इस कविता से अच्छा उपहार भला क्या हो सकता है।
    बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुन्दर प्यारी रचना...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा आज के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल इसी उद्देश्य से दी जा रही है! अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर पहुँचेंगे तो चर्चा मंच का भी प्रयास सफल होगा।
    बालदिवस की शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  7. वैसे तो अब,प्रदूषण के कारण,पक्षियोम की कई प्रजातियां विलुप्त हो गईं हैं,परंतु आपने सुंदर
    चिट्रॊं के माध्यम से,अपनी रचना को,जीवंत बना दिया.धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  8. एक प्यारी प्रस्तुति...बधाई...। लगभग विलुप्त हो चुकी गौरैया पर यह कविता निश्चय ही काबिले तारीफ़ है...।

    जवाब देंहटाएं
  9. इतनी प्यारी कवितायें अब पढ़ने को कहाँ मिलती हैं..
    देखिये क्या संयोग है...कुछ दिन पहले मैं सुबह युहीं कुछ तस्वीरें ले रहा था अपने छत पर से...तो गौरेया की भी दो तीन तस्वीर लिए लेकिन अच्छे नहीं आये थे तो ब्लॉग पर डाला नहीं..

    जवाब देंहटाएं
  10. बाल दिवस पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति.......

    जवाब देंहटाएं
  11. गैरैया पर बहुत ही खूब्सूरत कविता !

    जवाब देंहटाएं
  12. गौरैया मेरी बच्ची,ह्रदय स्पर्शी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह! सुंदर गीत गौरैया का.
    हमारे दैनिक क्रिया कलापों जितनी ही घुली मिली है गौरैया!

    जवाब देंहटाएं
  14. मन के कपाट पर चोंच मारती गौरैया

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!