पृष्ठ

शनिवार, 16 जून 2012

आखर-मोती बिखरें - माहिया




आखर-मोती बिखरें
मधुरिम भाव सजे
मन अम्बर-सा निखरे|१|

है जग की रीत यही
मीठी वाणी से
दिल में है प्रीत बही|२|

कुछ खर्च नहीं होता
मीठा बोल सदा
स्नेहिल रिश्ते बोता|३|

ओ बादल मतवाले
प्यासी है धरती
आ, उसको अपना ले|४|

किरणें रवि की आईं
खिलखिल करता दिन
कलियाँ भी मुसकाईं|५|

दो हाथ जुड़े रहते
बल और विनय का
हैं भाव सदा कहते|६|

अंक बराबर पाते
कर्म-गणित में तो
ना होते हैं नाते|७|

तितली उड़ती जाती
फूल भरी चुनरी
धरती की लहराती|८|

चाह रखो चलने की
हारेगी बाधा
राह मिले खिलने की|९|

ऋता शेखर मधु

12 टिप्‍पणियां:

  1. वाह मधु जी पढकर मन प्रसन हो गया

    जवाब देंहटाएं
  2. चाह रखो चलने की
    हारेगी बाधा
    राह मिले खिलने की|
    बिल्‍कुल सच कहा ... बेहतरीन प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  3. ऋता ! सभी बोल बहुत सुन्दर और सार्थक है..

    जवाब देंहटाएं
  4. चाह रखो चलने की
    हारेगी बाधा
    राह मिले खिलने की,,,,

    बहुत बेहतरीन मधुर रचना के लिये बधाई ,,,,,मधु जी

    RECENT POST ,,,,,पर याद छोड़ जायेगें,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही सुंदर माहिया ...
    मन खुश हुअ पढ़्कर ...!
    शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  6. वाणी हो "मधु" सी सरस, बसे हृदय में प्रीत |
    चलने की चाहत रखो, खूब "ऋता" की रीत |

    जवाब देंहटाएं
  7. मीठे बोल से क्यूँ परहेज ... बहुत ताकत है इसमें

    जवाब देंहटाएं
  8. तितली उड़ती जाती
    फूल भरी चुनरी
    धरती की लहराती

    सभी रचनाएं बहुत अच्छी लगीं।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!