पृष्ठ

शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

जोशीला हर प्रान्त हिन्द का...(आल्हा छंद)



जोशीला हर प्रान्त हिन्द का...(आल्हा छंद)

हूँक भरो तुम वीर बंकुरो , भरो धनुष में तुम टंकार
मातृभूमि पर आँच न आए,करो दुश्मनों का संहार

भारत देश जान से प्यारा, भारतवासी की यह शान
जाग उठो अब वीर सपूतो, आजादी की रख लो आन

ऋषियों के यह तपोभूमि है, और वीरों की करमभूमि
गाँधी गौतम भगत संग हे, नमन तुझे ओ भारतभूमि

घर के भीतर जो विरोध हो, संकट में होते हम एक
मुट्ठी -सा बल बनी एकता, दिखती हैं अँगुलियाँ अनेक

पूरब हो या फिर पश्चिम हो, केरल हो या फिर कश्मीर
जोशीला हर प्रान्त हिन्द का, संस्कारों में खूब अमीर
.................ऋता

9 टिप्‍पणियां:

  1. जोशीला हर प्रान्त हिन्द का..

    मंगलकामनाएं देश को !

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी यह रचना आज शनिवार (03-08-2013) को ब्लॉग प्रसारण पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    जवाब देंहटाएं
  3. ऊपरी विभाजनसे क्या होता , अंतर्निहित (सांस्कृतिक)सूत्र एक ही है .

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत प्रेरणादायक जोशिली रचना..

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (04-08-2013) के चर्चा मंच 1327 पर लिंक की गई है कृपया पधारें. सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  6. प्यारा आल्हा छंद लिखा है, नवयुवकों को है संदेश
    रिश्ते-नाते, संगी-साथी , सबसे पहले अपना देश ||

    सोलह -पंद्रह पर यति आये, गुरु-लघु अंतिम दें आनंद
    रचा ऋता शेखर मधु जी ने,कितना सुंदर आल्हा छंद ||

    आदरणीया , बधाई..................

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह वाह………जोश भरा शानदार गीत……… जय हिन्द |

    जवाब देंहटाएं
  8. ऋषियों के यह तपोभूमि है, और वीरों की करमभूमि
    गाँधी गौतम भगत संग हे, नमन तुझे ओ भारतभूमि ..

    नमन है देश की धरती को ... अमर सपूतों को ... बहुत ही सुन्दर, जोश भरते आल्हा ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!