पृष्ठ

बुधवार, 14 अगस्त 2013

ओ सरहद पर रहने वालो...

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ




हिंद देश के रखवालो तुम

किस खास तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो

सिकुड़े शीत आए तूफ़ान
या धरा बने जब गर्म तवा
डट कर रहते हर मौसम में
हिंद देश के रखवालो तुम

किस खास तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो

माँ का आँचल पितृ का साया
याद हमेशा आता होगा
राखी में भी तड़पे होगे
हिंद देश के रखवालो तुम

किस खास तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो

बिटिया की बोली सुनने को
आँखें नम भी होती होंगी
परिणीता का व्याकुल मुखड़ा
तुमको खूब रुलाता होगा
हिंद देश के रखवालो तुम

किस खास तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो

गगन में फहरा के तिरंगा 
दिव्य पुरुष बन जाते हो तुम
केसरिया में लगे सजीले
हिंद देश के रखवालो तुम

किस खास तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो

कभी न डरना ओ मतवालो
दुआ हमारी साथ तुम्हारे
विजय पताका लेकर आना
हिंद देश के रखवालो तुम

तुम अमर तत्व से बनते हो 
ओ सरहद पर रहने वालो
...........ऋता

12 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी यह उत्कृष्ट प्रस्तुति कल गुरुवार (15-08-2013) को "ब्लॉग प्रसारण- 87-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ" पर लिंक की गयी है,कृपया पधारे.वहाँ आपका स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर रचना .... देश के सच्चे रखवालों को नमन

    जवाब देंहटाएं
  3. किस खास तत्व से बनते हो
    ओ सरहद पर रहने वालो ..

    बहुत सुन्दर भाव मय ... सच है की अगर सरहद के प्रहरी न हों तो हम चैन की नींद नहीं रह सखते ... नमन है देश के अनाम सपूतों को ...

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह बहुत बढ़िया । गहन, सुन्दर , शानदार |

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह किया बात है , बहुत खूब, सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर रचना,,,

    स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    RECENT POST: आज़ादी की वर्षगांठ.

    जवाब देंहटाएं
  7. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

    जवाब देंहटाएं
  8. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए,,,

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर भाव ..... स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह बहुत बढ़िया .. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएँ...

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!