शनिवार, 9 जून 2012

गीत खुशियों के तुम गुनगुनाते रहो...




‘‘गीत खुशियों के तुम गुनगुनाते रहो
राह में हर कदम  मुस्कुराते  रहो

चाँद सूरज से रौशन हो आँगन तुम्हारा
दीप- सा ही सदा जगमगाते रहो

गम भूल से भी आए न द्वारे कभी
बहार बन के तुम खिलखिलाते रहो

हैं पावन बहुत वेदों की ॠचाएँ
उनमें ही तुम सुर मिलाते रहो
कोलावरी की धुन भी सजाते रहोः)

कृपा- दृष्टि देवों की तुम पर रहे
आशीष बड़ों के तुम पाते रहो

रोली   का  टीका  माथे  पर सजे
केक काटते रहो और खिलाते रहो
जन्मदिन इस तरह तुम मनाते रहो’’


मेरे लिए हैप्पी बर्थ डे बोलना
सिर्फ औपचारिकता नहीं
यह दिन ले जाता है
उस पल में
जब तुम्हारे आने की
प्रथम आहट सुनी थी
मातृत्व का एहसास 
 पूर्णता का बोध 
वह कोमल स्पर्श
माँ का प्रथम सम्बोधन
मैं फर्स्ट आयाकहकर
लिपट जाना
आई आई टी की सफलता
विक्ट्री साइन से बताना
और भी बाल सुलभ हरकतें




अब वक्त है
तुम्हारी सीख में
थोड़े परिवर्तन करूँ
सफलता के सोपान पर
नज़रें बेशक अगले स्टेप पर हों
पर प्रथम पायदान याद रखना
ईश्वर का नाम याद रखना
कदम भर भी जो साथ चले
उनके अरमान याद रखना
भूल से भी
दिल दुखे न किसी का
यह सदा ही ध्यान रखना
बुजुर्ग घरों की शोभा हैं
उनके सम्मान याद रखना

 Many Many Happy Returns Of The Day


ऋता शेखर मधु

10 टिप्‍पणियां:

  1. हमारा भी ढेर सा स्नेह और आशीष..............

    अनंत शुभकामनाएं.
    सस्नेह

    जवाब देंहटाएं
  2. हैं पावन बहुत वेदों की ॠचाएँ
    उनमें ही तुम सुर मिलाते रहो
    कोलावरी की धुन भी सजाते रहोः).... अनगिनत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरी तरफ से भी आशीष और बहुत-बहुत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. वह कोमल स्पर्श
    ‘माँ’ का प्रथम सम्बोधन
    ‘मैं फर्स्ट आया’कहकर
    लिपट जाना,,,,,

    बहुत२ बधाई शुभकामनाए,,,,,,

    MY RESENT POST,,,,,काव्यान्जलि ...: स्वागत गीत,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  5. एक माँ की तरफ से इतनी अच्छी शुभकामनाएं मिल जाए तो और क्या चाहिए..! बहुत सुन्दर..
    मेरी तरफ से भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    जवाब देंहटाएं
  8. अगणित शुभकामनायें और स्नेह.

    यही मातृत्व और वात्सल्य सुख है.

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहतरीन प्रस्‍तुति
    (अरुन =arunsblog.in)

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!