चल के सपने कहीं तो सजाओ कभी
आसमाँ में परिंदे उड़ाओ कभी
आज है ये जमाना कहाँ से कहाँ
पाँव छूने की रस्में निभाओ कभी
बेटियों के जनम से होते हो दुखी
उनको भी तो गले से लगाओ कभी
अश्क आँखों में रखते दिखाते नहीं
रोग दिल का न यूँ तुम बढ़ाओ कभी
जान हाजिर है अपने वतन के लिए
सरहदों पर इसे आजमाओ कभी
*ऋता शेखर मधु*
बेटियों के जनम से होते हो दुखी
जवाब देंहटाएंउनको भी तो गले से लगाओ कभी
...बहुत सुन्दर ...
बहुत ख़ूब
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लेख हैं.. AchhiBaatein.com
जवाब देंहटाएंउम्दा
जवाब देंहटाएं