बुधवार, 10 जुलाई 2013

कुछ चतुष्पदी रचनाएँ...

ईश्वर के वरदान से मिले मनुज का रूप
बल विवेक अरु बुद्धि से सहते छाया- धूप
उर जब निश्छल हो सदा प्रभु आते हैं पास
कुछ तो इस संसार में कर जाएँ हम खा

हर मौन सिर्फ़ मौन नहीं होता
तूफ़ान के पहले की शांति तो नहीं
चीत्कार भरा हो अंतर्मन में जब
खामोशियों की यह भ्रांति तो नहीं.

दिखता जब नूर वह चेहरे का पानी है
झुकती हुई पलकों में लाज का पानी है
तीन चौथाइ धरा पर पानी का है राज
शुद्धता मिले नहीं वह आज का पानी है

जो बीत गई वो बात गई
क्या सच में ऐसा  होता है
गुजरे लम्हों की चादर पर
इतिहास पसरकर सोता है|

विगत की भूलों से सीखकर
जो स्वप्न के मोती बोता है
वह इंसां अपने जीवन में
खुद पर ही कभी न रोता है|

छमछम नाच रही हैं बूँदें
पावस छेड़े मधुर तराना
मिलन-विरह की यही कहानी
लगे सुहाना या वीराना |

..........ऋता

12 टिप्‍पणियां:


  1. छमछम नाच रही हैं बूँदें
    पावस छेड़े मधुर तराना
    मिलन-विरह की यही कहानी
    लगे सुहाना या वीराना |

    वाह !!! बहुत उम्दा लाजबाब प्रस्तुति,,,

    जवाब देंहटाएं
  2. जी बहुत सुंदर रचना, क्या बात


    कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री असली चेहरा : पढिए रोजनामचा
    http://dailyreportsonline.blogspot.in/2013/07/like.html#comment-form

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह . बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति
    कभी यहाँ भी पधारें

    जवाब देंहटाएं
  4. दिखता जब नूर वह चेहरे का पानी है
    झुकती हुई पलकों में लाज का पानी है
    तीन चौथाइ धरा पर पानी का है राज
    शुद्धता मिले नहीं वह आज का पानी है ..

    वाह ... गज़ब का भाव ... पानी के हर रंग को एक ही छंद में उतार दिया ...

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  6. आपने फेसबुक पर भी डाला था न इसे...याद आ रहा है! :)

    जवाब देंहटाएं
  7. जो बीत गई वो बात गई
    क्या सच में ऐसा होता है
    गुजरे लम्हों की चादर पर
    इतिहास पसरकर सोता है|

    सभी बहुत सुन्दर ...ये सबसे अच्छी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  8. छमछम नाच रही हैं बूँदें
    पावस छेड़े मधुर तराना
    मिलन-विरह की यही कहानी
    लगे सुहाना या वीराना |

    बहुत खूब

    नई पोस्ट
    तेरी ज़रूरत है !!

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छा। आप एक प्रेरणा हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत अच्छा। आप एक प्रेरणा हैं।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!