बुधवार, 10 अक्तूबर 2012

आत्मा की बेड़ी




पितृपक्ष चल रहा है...पिण्डदान और तर्पण भारत की परम्परा है|
इसी बहाने हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं...तो बस यूँ ही ख्याल आया...   

आत्मा की बेड़ी

आत्मा है
बेड़ी रहित
अमर उन्मुक्त
अजर अनन्त|

बेख़बर है
खुशी और गम से
अनजान है
दर्द और संघर्ष से|

जगत की चौखट पर
रखते ही कदम
आरम्भ होती
बेड़ियों की श्रृंखला|

सर्वप्रथम मिलती
काया की बेड़ी,
फिर जकड़ती
एहसास की बेड़ी,
महसूस होने लगता
खुशी और गम
दर्द और जलन|

जन्म लेते ही चढ़ता
शरीर पाने का ऋण
होता वह    
मातृ-पितृ ऋण की बेड़ी|
चुकता है तभी यह उधार |
करते जब उनका शरीरोद्धार|


जन्म लेते ही
स्वत: जाती है जकड़
रक्त-सम्बन्ध की बेड़ी|
प्यार से निभाएं अगर
रहती है रिश्तों पे पकड़|


सभ्य समाज ने जकड़ी
अनुशासन की बेड़ी,
दाम्पत्य की बेड़ी,
वात्सल्य की बेड़ी|
इन प्यारी बेड़ियों को
रखना है साबूत,
कर्त्तव्य की बेड़ी को
करना होगा मज़बूत|
                       
कुछ बेड़ियाँ होती भीषण
फैलातीं भारी प्रदूषण|
हैं वह
 कट्टर धर्म की बेड़ी
 जातीयता की बेड़ी
अहम् की बेड़ी,
जलन की बेड़ी|
                 
बेड़ी मोह माया की
तोड़ना नहीं आसान,
स्वत: टूट जाएंगी
होगा जब काया का अवसान|

जीवन विस्तार को भोग
होंगे पंचतत्व में विलीन|
आत्मा फिर से होगी
बेड़ी रहित
स्वच्छन्द और उन्मुक्त|
      ऋता शेखर मधु

18 टिप्‍पणियां:

  1. बिल्कुल श्राद्ध चल रहा है। पिंडदान और तर्पण भी चल रहे है
    अच्छी रचना, या कहें पूरा दर्शन है आपकी कविता में

    बेड़ी मोह माया की
    तोड़ना नहीं आसान,
    स्वत: टूट जाएंगी
    होगा जब काया का अवसान|


    बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  2. बीड़ियों में जकड़ी आत्मा .... सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवंत भावनाएं.सुन्दर चित्रांकन,बहुत खूब
    बेह्तरीन अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  4. सुख बंधन में है या मुक्ति में...कौन जाने....

    सुन्दर रचना ऋता जी....
    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  5. बेड़ी मोह माया की
    तोड़ना नहीं आसान,
    स्वत: टूट जाएंगी
    होगा जब काया का अवसान|...बहुत सही कहा ऋता .. सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  6. जीवन विस्तार को भोग
    होंगे पंचतत्व में विलीन|
    आत्मा फिर से होगी
    बेड़ी रहित
    स्वच्छन्द और उन्मुक्त|
    सशक्‍त भाव लिये उत्‍कृष्‍ट अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  7. जीवन विस्तार को भोग
    होंगे पंचतत्व में विलीन|
    आत्मा फिर से होगी
    बेड़ी रहित
    स्वच्छन्द और उन्मुक्त ...उस उन्मुक्त आत्माओं का पक्ष् यानि पितृपक्ष सम्मानपूर्वक गुजरे -बेड़ियों से मुक्त

    जवाब देंहटाएं
  8. जन्म लेते ही
    स्वत: जाती है जकड़
    रक्त-सम्बन्ध की बेड़ी|
    प्यार से निभाएं अगर
    रहती है रिश्तों पे पकड़,,,,,,,,,

    पितृपक्ष के बहाने हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं..

    RECENT POST: तेरी फितरत के लोग,

    जवाब देंहटाएं
  9. बंधन और मुक्ति के की यही जद्दोज़हद हैरान करती है.... बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  10. उन्हों बेड़ियों की बदौलत समाज में अनुशासन रह पता है . बहुत खुबसूरत रचना

    जवाब देंहटाएं
  11. आत्मा की बेड़ी का़टने को मन को साधना पड़ेगा पहले -
    'माया मरी न मन मरा मर-मर गये सरीर '-कबीर

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत गहन भावों को व्यक्त करती बेहतरीन रचना..

    जवाब देंहटाएं
  13. बेड़ी मोह माया की
    तोड़ना नहीं आसान,
    स्वत: टूट जाएंगी
    होगा जब काया का अवसान|

    जीवन विस्तार को भोग
    होंगे पंचतत्व में विलीन|
    आत्मा फिर से होगी
    बेड़ी रहित
    स्वच्छन्द और उन्मुक्त|

    भावपूर्ण....!समस्त आत्माओं को श्रद्धांजलि...!!

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत बढ़िया प्रस्तुत |

    नई पोस्ट:- ओ कलम !!

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!