मोह पाश
आज घर में बहुत चहलपहल थी। विदेश से छोटा बेटा और बहु आ चुके थे। आवभगत में कोई कमी न रहे उसके लिए सासु माँ एक पैर पर खड़ी थी। बड़ी बहु और बेटा भी बड़े शौक से अगवानी कर रहे थे।
बुआ जी ने हँसते हँसते कहा- क्या बात है भाभी, बहु पर कितना प्यार लुटाओगी।
सासु माँ ने बड़े प्यार से कहा- यह बिचारी तो कभी कभी आती है। सालों भर तो यह प्यार बड़ी के हिस्से आता है।
मुस्कुरा कर बड़ी बहु ने सर हिलाया।
सासु माँ ने बड़े प्यार से कहा- यह बिचारी तो कभी कभी आती है। सालों भर तो यह प्यार बड़ी के हिस्से आता है।
मुस्कुरा कर बड़ी बहु ने सर हिलाया।
खा-पी कर सभी आराम करने चले गए।
तनिक देर बाद सासु माँ की आवाज आई-बहु , एक गिलास पानी देना जरा।
बिलकुल शांति छाई रही। सासु माँ ने दुबारे आवाज लगाई।
बिलकुल शांति छाई रही। सासु माँ ने दुबारे आवाज लगाई।
सासु माँ निःशब्द रह गई।
------ऋता शेखर मधु-------
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" रविवार 19 जून 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएं