रविवार, 21 फ़रवरी 2021

माँ की माँ

 एक  माँ

जो बन चुकी होती है

माँ की भी माँ

मतलब

माँ बन चुकी बहू बेटी की माँ

जी लेती है 

अपने बच्चों का बचपन

अक्सर मिलाती है 

उस समय को इस समय से

जब आज की माएँ

कड़ी आवाज में भी

बच्चों को कुछ नहीं कहतीं

उसे याद आता है

अपना उठा हुआ हाथ

जो उठते थे देर तक सोने के लिए

समय पर पढ़ाई के लिए नहीं बैठने पर

जब वह देखती है 

नाती पोतों के नखरे 

उसे याद आती है

दूध रोटी

या लौकी पालक

जिसे खिलाकर ही छोड़ती थी

जब वह देखती है

बस एक डिमांड पर

नई कॉपी 

नए जिओमेट्री बॉक्स आते

उसे याद आता है

एक ही किताब को सम्भालना

जो काम आते थे छोटे को

दो या चार बार पहने गए

बच्चों के नए कपड़े

जब किनारे धर देती हैं बेटियाँ

तब माँ की माँ याद करती है

होली के कपड़े

दशहरे तक चलते हुए

पैसे तब भी थे

किन्तु साथ ही होते थे 

संयुक्त परिवार

नए बनाने हों तो

सभी के बनेंगे

यह अवधारणा जोड़ती थी

रिश्तों को, परिवार को

वह माँ की माँ

आंखों पर हाथ धरे आज भी

जाने क्या क्या ढूँढती है

उसके अनुभव

या तो हँसकर टाल दिए जाते

या शिकार हो जाते उपेक्षा के

वह माँ की माँ

आज भी समझौते कर लेती है

नए जमाने की माँ से

लेती नहीं है पंगा

उसकी हाँ में हाँ मिलाती

चुपके से देती है अपने सुझाव

बाद में जब मिलती है शाबासी

वह देती है एक सहज मुस्कान

मन ही मन बोलती हुई

ओल्ड इज गोल्ड बेटा 😊

ऋता.....

9 टिप्‍पणियां:

  1. समय के साथ सब बदल गया ।सुंदर भावाभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही खूबसूरत अनुभूतियों का सृजन..कल आज और कल..नायाब..

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत द‍िनों बाद आपके ब्लॉग पर आना हुआ ऋता जी, बॉटनी मुझे आपसे जोड़ रही है और ...और ...''मां की मां'' के ज़र‍िए कही गई भावनायें बदलते र‍िश्तों से...बहुत खूब ल‍िखा

    जवाब देंहटाएं
  4. इसीलिए आज बच्चे अवसाद का शिकार हो रहे हैं, घर पर उन्हें राजा की तरह ट्रीट किया जाता है पर बाहर जाकर जब उन्हें विरोध झेलना पड़ता है तो वे सहन नहीं कर पाते

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर रचना..हृदय स्पर्शी..

    जवाब देंहटाएं
  6. सच ओल्ड इज गोल्ड
    बड़े-बुजुर्गों का अनुभव जिंदगी में हर किसी के बड़ा काम आता है, बस उन्हें समझने वाली आंखे और सुनने वाल कान चाहिए होते हैं

    बहुत सुंदर मर्मस्पर्शी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन रचना,माँ माँ ही होती हैं सबका हित चाहने वाली सभी माँ को नमन , अति उत्तम

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!