भाई मेरे
हो तो तुम मुझसे छोटे
पर रिश्ते यूँ निभाते
जैसे हो कितने बड़े|
जीवन पथ पर चलते-चलते
जब भी मैंने ठोकर खाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
जब भी तुमने ये देखा
मुख मलीन है मेरा
तुम भी फिर खुश न रहते
हर कोशिश खुश रखने की
लेकर आगे पग बढ़ाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
आँखों में अश्रु मेरे होते थे
विकल तुम नजर आते थे
सांत्वना की बड़ी टोकरी ले
सदा तुम्हें खड़े ही पाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
कोई समस्या नहीं है ऐसी
जिसका हल न तुमसे पाया
खुद से ज्यादा विश्वास तुमपर
सदा आधार उसे बनाया
सर उठाकर जो देखा
हाथ तुम्हारा आगे पाया|
‘चंदामामा से प्यारा मेरा मामा’
बच्चों ने सदा गुनगुनाया
बाल-मन पढ़ने में माहिर
तुमने जादू की छड़ी घुमाया
जो काम मैं नहीं कर पाती
झट से तुमने कर दिखाया|
हमारे खरीदे टेड्डी बियर
बार्बी और हेलिकॉप्टर ने
कोने में से मुँह चिढ़ाया,
तुम्हारे गुलाटी वाले बन्दर
फट-फट चलने वाले स्टीमर
बुलबुले उड़ाते पाइप ने ही
बच्चों को था सदा लुभाया|
एक वरदान दिया हमें प्रभु ने
मुझको तुमसे बड़ा बनाया
जन्मदिन तुम्हारा आया है
एक वस्तु एसी तो है
जो मैं तुम्हे दे सकती हूँ|
मेरे अन्तर्हृदय से दुआओं की
निर्मल स्नेहमयी धारा बह रही है
पावन आशीर्वाद वेद-ऋचाओं-से
पवन में उन्मुक्त गूँज रहे हैं
जीवन के किसी भी पल में
जब भी मेरी जरूरत होगी
मेरे हाथ भी तुम सदा
अपने लिए आगे पाओगे|
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ!!!
तुम्हारी दीदी-- ऋता शेखर मधु
meri taraf se bhi shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंsundar...
जवाब देंहटाएंभाई को जन्मदिन की शुभकामनायें ... सुन्दर तोहफा दिया है आपने .
जवाब देंहटाएंआपके भाई को जन्मदिन की शुभकामनायें .
जवाब देंहटाएंजन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ
जवाब देंहटाएंइतनी प्यारी कविता का हक़दार बनने की भी शुभकामनाएँ!!
आपकी कविता से प्रेम झलकता है । कविता एवं उसका भाव अच्छा लगा । मेरे नए पोस्ट " हो जाते हैं क्यूं आद्र नयन पर ":पर आपके प्रतिक्रियाओं की आतुरता से प्रतीक्षा रहेगी । धन्यवाद। .
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति, भाव पूर्ण सुंदर रचना,बेहतरीन पोस्ट....
जवाब देंहटाएंnew post...वाह रे मंहगाई...
आपके भाई को हमारी ओर से शुभकामनाएं | आपकी कविता भावभीनी है ओर निसंदेह आपके भाई के लिए खूबसूरत तोहफा भी है |
जवाब देंहटाएंbahut khoobsurat bhaavnaayen
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और प्यार भरी प्रस्तुति है आपकी.
जवाब देंहटाएंभाई को जन्म दिन की हार्दिक बधाई.
भाई-बहिन का प्यार सदा बढे और अमर रहे यही दुआ और कामना करता हूँ.
समय मिलने पार मेरे ब्लॉग पर आईयेगा ऋता जी.
bahut pyari dil se nikli hui rachna... aapke bhai ko meri bhi dher sari shubhkamnayen...:)
जवाब देंहटाएंभाई के जन्मदिन पर मेरे तरफ से भी
जवाब देंहटाएंढेर सारी शुभकामनाएं !
बहुत खुबसूरत तोहफा सुन्दर रचना के रूप में आपने अपने भाई को दी है !
आभार !
bhai se aapke riste ko puri tarah se paibhashit karta hai ye kavya......
जवाब देंहटाएंreally amazing.
भाई के लिए प्यार से सराबोर रचना का कोई जवाब नहीं ॠता जी !
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना
जवाब देंहटाएंभाई को शुभकामनाएं
अतिसुंदर
जवाब देंहटाएं