बुधवार, 26 दिसंबर 2012

शीत सुहानी



सेदोकाशीत सुहानी- ऋता शेखर मधु
१.
शीत सुहानी
जुड़ी प्रीत-रुहानी
कमल पुष्प खिले
श्वेत बालों में
वर्षा वृद्ध हो गई
कहती है कहानी|
२.
नील धवल
स्फटिक-सा आकाश
कुमुदिनी से भरे
ताल-तडाग
नाच उठी चाँदनी
करे अमृत-वर्षा|
३.
शरद-नायिका
मस्त राजहंसी-सी
नव-वधू सी शोभा
झंकृत हुए
उर-वीणा के तार
लगा कास-अंबार|
४.
मन मोहती
पकी धान-बालियाँ
आकुल बन गए
कास-जवास
ढक गई धरती
शुभ्र-श्वेत पुष्पों से|
५.
शरद पूनो
शीत चन्द्र-हिरण
बरसाए किरण
चावल खीर
बन जाता सात्विक
आरोग्य औआत्मिक|

ऋता शेखर 'मधु'

18 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर सुहाने सदोका....
    बहुत प्यारे.

    सस्नेह
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. अनुपम भाव लिये
    उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति

    सादर

    जवाब देंहटाएं


  3. नील धवल
    स्फटिक-सा आकाश
    कुमुदिनी से भरे
    ताल-तडाग
    नाच उठी चाँदनी
    करे अमृत-वर्षा|

    आऽऽहा हाऽऽऽ हऽऽऽ !
    बहुत बढ़िया !
    बहुत सुंदर !
    वाऽह ! क्या बात है !

    आदरणीया ऋता शेखर 'मधु' जी
    सुंदर प्रकृति काव्य लिखना आसान नहीं !
    आप चुटकियों मेँ यह काम करती रहती हैं ...
    :)

    आपको पढ़ते रहने के कारण हाइकु और हाइगा के बाद अब सेदोका से भी गाढ़े परिचय की संभावना है ...
    :))

    आपकी यह प्रविष्टि भी हमेशा की ही तरह सुंदर है …
    आपकी लेखनी से ऐसे ही सुंदर सृजन होता रहे, यही कामना है …

    नव वर्ष समीप है ...
    अग्रिम शुभकामनाओं सहित…
    राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  4. ye Sedoka kya hota hai Di :)
    par jo bhi hai..
    ham kshanika samajh rahe
    aur saare behtareen hain...specially pahli..
    शीत सुहानी
    जुड़ी प्रीत-रुहानी
    कमल पुष्प खिले
    श्वेत बालों में
    वर्षा वृद्ध हो गई
    कहती है कहानी|

    जवाब देंहटाएं
  5. शीत सुहानी
    होगी आपके लिए
    कांपता है बदन
    हम जैसों का
    अलाव की गर्मी भी
    ठिठुर सी जाती है ।

    :):):) सभी सेदोका लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. :):)ठिठुरती सर्दी को सुहानी कहकर मन को सांत्वना दे रही हूँः)

      हटाएं
  6. शीत सुहानी
    जुडी प्रीत रूहानी !!

    सही कही है ये कहानी

    अपना आशीष दीजिये मेरी नयी पोस्ट

    मिली नई राह !!

    and wishing you a very very happy new year.

    जवाब देंहटाएं
  7. शीत सुहानी
    जुडी प्रीत रूहानी !!

    सही कही है ये कहानी

    अपना आशीष दीजिये मेरी नयी पोस्ट

    मिली नई राह !!

    and wishing you a very very happy new year.

    जवाब देंहटाएं
  8. वह बहुत सुंदर प्रस्तुति ....शुभकामनायें ....

    जवाब देंहटाएं
  9. मन को अभिभूत करती रचना |नव वर्ष के लिए हार्दिक शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  10. शीत सुहानी ,क्या बात ..? सभी सेदोका लाजवाब ।

    जवाब देंहटाएं

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!