शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

हवा पेड़ पौधे हँसी बन के रहते- ग़ज़ल

बह्र  122-122-122-122
फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन फ़ऊलुन
काफ़िया-  आरे
रदीफ़ - न होते
=============================
मतला-
परिंदे कभी भी पुकारे न होते
धरा पर अगर ये सवारे न होते
हुस्न-ए-मतला-
ये संसार हम भी सँवारे न होते
अगर साथ तुम यूँ हमारे न होते
अशआर-
न होती अगर गाँव में बैलगाड़ी
कसम तीसरी के नजारे न होते
==
सियासत हमारी हिफ़ाजत करे तो
यहाँ हम कभी भी बिचारे न होते
==
हवा पेड़ पौधे हँसी बन के रहते
धुआँ पैर अपना पसारे न होते
==
लहर यूँ न उठती समंदर में इतनी
फलक चाँद को जब पुकारे न होते
गिरह-
उदासी भरी रात तन्हा ही रहती
अगर आसमाँ में सितारे न होते
*ऋता शेखर 'मधु'*

1 टिप्पणी:

आपकी टिप्पणियाँ उत्साहवर्धन करती है...कृपया इससे वंचित न करें...आभार !!!