माँ बागेश्वरी को समर्पित गीत...
कुसुमाकर आकर मुस्काये
वीणावादिनी आईं
वीणावादिनी आईं
नवल राग की मधुर रागिनी
झंकृत करते मन के तार
नम्र बनाएँ मधुर भाषिणी
विद्या से भर दें संसार
झंकृत करते मन के तार
नम्र बनाएँ मधुर भाषिणी
विद्या से भर दें संसार
नई स्लेट पर "ॐ" की भाषा
पुस्तकधारिणी लाईं
पुस्तकधारिणी लाईं
श्वेत हंस की पावनता है
पीत पुष्प की माला
सरल हास्य मुखमंडल सोहे
पीत पुष्प की माला
सरल हास्य मुखमंडल सोहे
कर में साज निराला
एक सूत्र में हमें पिरोने
शुभ वरदायिनी गाईं
शुभ वरदायिनी गाईं
मेरे भारत को तुम देवी
निर्मलता सिखलाना
रहें सभी बन भाई भाई
ऐसी राह दिखाना
निर्मलता सिखलाना
रहें सभी बन भाई भाई
ऐसी राह दिखाना
वेदों को फिर से समझाने
विद्यादायिनी आईं
*ऋता शेखर मधु*
विद्यादायिनी आईं
*ऋता शेखर मधु*