कल माँ पर लिखा...आज एक माँ लिखेगी ।
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
लेखनी थामी जब हाथों में
वे ब्लॉग बनाकर खड़े रहे
ममा को तुक की कमी न हो
शब्दों के व्यूह में पड़े रहे
shabdvyuh.com
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
जिसे फ़िजूलखर्च कहते हम
जरूरत उसको बतलाते हैं
थ्री जी से हम खुश थे बन्धु
वे फाइव जी दिलवाते हैं
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
हम जब देखे चादर अपनी
ट्रेन टिकट कटवा लाए
उनको दिखती सुविधा माँ की
बुकिंग प्लेन में करवाये
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
देख मायूसी चेहरे पर
घण्टों घण्टों बतियाते हैं
सिर रख करके गोदी में
बच्चे बन हठियाते हैं
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
तबियत जब जब नासाज़ हुई
रसोई उन्हीं के हाथ हुई
आती बिटिया खाना लेकर
जैसे मेरी माँ साथ हुई
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
ईश्वर से विनती है इतनी
आशीषों के फूल बिछा देना
आँचल की छाँव रहेगी मेरी
तुम बस धूल हटा देना
उनके सतरंगी सपनों में
सुगन्धित पवन मिला देना
बच्चे माँ के धन दौलत हैं
उनपर रक्षा कवच चढ़ा देना
😍😍😘😘
© ऋता शेखर 'मधु'
#mothersday
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
लेखनी थामी जब हाथों में
वे ब्लॉग बनाकर खड़े रहे
ममा को तुक की कमी न हो
शब्दों के व्यूह में पड़े रहे
shabdvyuh.com
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
जिसे फ़िजूलखर्च कहते हम
जरूरत उसको बतलाते हैं
थ्री जी से हम खुश थे बन्धु
वे फाइव जी दिलवाते हैं
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
हम जब देखे चादर अपनी
ट्रेन टिकट कटवा लाए
उनको दिखती सुविधा माँ की
बुकिंग प्लेन में करवाये
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
देख मायूसी चेहरे पर
घण्टों घण्टों बतियाते हैं
सिर रख करके गोदी में
बच्चे बन हठियाते हैं
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
तबियत जब जब नासाज़ हुई
रसोई उन्हीं के हाथ हुई
आती बिटिया खाना लेकर
जैसे मेरी माँ साथ हुई
हम उनके दिलों में रहते हैं
इसको वे कहते नहीं
उनके काम बताते हैं
ईश्वर से विनती है इतनी
आशीषों के फूल बिछा देना
आँचल की छाँव रहेगी मेरी
तुम बस धूल हटा देना
उनके सतरंगी सपनों में
सुगन्धित पवन मिला देना
बच्चे माँ के धन दौलत हैं
उनपर रक्षा कवच चढ़ा देना
😍😍😘😘
© ऋता शेखर 'मधु'
#mothersday